राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

पूरे देश में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस की धूम रही. बांसवाड़ा में भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया. तो वहीं शाम को एक संगठन की ओर से सार्वजनिक चौराहा पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी पढ़ाया गया.

71 वें गणतंत्र दिवस, 71st Republic Day
सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

By

Published : Jan 26, 2020, 8:18 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में 71 वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया. वहीं शाम को एक संगठन द्वारा सार्वजनिक चौराहा पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया गया.

सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

वागड़ कांठल शोधार्थी संगठन की ओर से गांधी मूर्ति तिराहा पर रविवार शाम को यह आयोजन रखा गया. संगठन द्वारा शहर के लोगों से अपने घरों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने का आह्वान किया था. उसी क्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया. वहीं अचानक इस कार्यक्रम को देखकर रास्ते से गुजरने वाले लोग भी ठिठक गए और वहां पहुंचे. बाद में वक्ताओं ने संविधान का महत्व बताते हुए शहर के विकास के लिए अपने विचार रखे.

पढ़ेंः Exclusive : 'पद्मश्री' से नवाजे जाएंगे अनवर खान, जगजीत सिंह से लेकर ए.आर रहमान तक रहे इनके मुरीद

इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष डॉ. नरेश पटेल अशोक मदहोश कांग्रेस सेवा दल के अतीत गरासिया सहित हिंदू और मुस्लिम दोनों ही वर्गों के लोग मौजूद थे. डॉक्टर पटेल ने बताया कि प्रस्तावना ही संविधान का मूल है. इसमें पूरे संविधान की आत्मा समाहित है. ऐसे में हमें प्रस्तावना अनिवार्य रूप से पढ़नी चाहिए. इसी उद्देश्य से हमने आज यह कार्यक्रम रखा, जिससे लोग संविधान को लेकर जागृत हो और जागरूक हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details