राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में 1 और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पिछले 72 घंटे में संख्या पहुंची 10

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों के बढ़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही कस्बे में रोगियों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई.

banswara, corona kushalgarh
महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Apr 8, 2020, 10:16 AM IST

बांसवाड़ा.कोरोना को लेकर जिले का कुशलगढ़ अब कुशल नहीं कहा जा सकता. यहां पॉजिटिव रोगियों के बढ़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही कस्बे में रोगियों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई. सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि मात्र 72 घंटे में इन रोगियों की पुष्टि हुई है.

बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में 1 और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

यह सब लोग एक ही समुदाय के हैं और रोगियों के बीच संपर्क होने की जो लिस्ट तैयार की गई है वह और भी चौंकाने वाली है. विभाग अब तक करीब 250 लोगों को चिन्हित कर चुका है. वहीं इनकी फेहरिस्त लगातार बढ़ रही है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

जिस प्रकार से एक छोटे से कस्बे में पॉजिटिव रोगियों की संख्या है, उसने चिकित्सा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूला दिए हैं. बुधवार तड़के आई रिपोर्ट में समुदाय विशेष की एक महिला पॉजिटिव पाई गई, जबकि मंगलवार को मात्र 24 घंटे में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पढ़ें:उदयपुर संभाग में कोरोना का Hot Spot बना कुशलगढ़

चिकित्सा विभाग सबसे चेता जब 21 मार्च को संदिग्ध महिला रोगी की मौत के 3 दिन बाद उसके पति और पुत्र मे कोरोना की पुष्टि हो गई थी. इसके तुरंत बाद कस्बे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और यहां पर लगातार स्क्रीनिंग के साथ सैंपल लेने का क्रम शुरू हुआ था.

पुलिस पहरे में चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार एक के घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. संक्रमित लोगों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची ढाई सौ तक पहुंच गई है और इसके और भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि यहां रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबियार के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर हमने कांटेक्ट में आने वाले लगभग ढाई सौ लोगों की सूची तैयार कर ली है, जो लगातार अपडेट हो रही है.

पढ़ेंः4 और कोरोना रोगी मिलने के बाद कुशलगढ़ में कर्फ्यू, ADG बोले- जरूरी कामकाज के अलावा किसी प्रकार की रियायत नहीं

साथ ही बताया कि इन सब लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की टीम द्वारा इन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. अब तक कुल 61 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बता दें कि कुशलगढ़ उदयपुर संभाग का हॉटस्पॉट बन चुका है. पॉजिटिव रोगियों की संख्या के लिहाज से प्रदेश में बांसवाड़ा 17 से आठवें स्थान पर पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details