राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः शराब व्यापारी के भाई ने तोड़ी रेलिंग, आक्रोशित राजपूत समाज ने बंद करवाईं शराब की दुकानें - बांसवाड़ा खबर

मंगलवार को बांसवाड़ा के उदयपुर राजमार्ग स्थित महाराणा प्रताप सर्कल की रेलिंग को एक शराबी की ओर से तोड़ दिए जाने को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने आक्रोश जताया. साथ ही इलाके के आसपास की सभी शराब की दुकानें बंद करवा दीं.

बंद करवाईं शराब की दुकानें, got closed all liquor shops
शराब व्यापारी के भाई ने तोड़ी रेलिंग

By

Published : Jan 7, 2020, 5:15 PM IST

बांसवाड़ा. उदयपुर राजमार्ग स्थित महाराणा प्रताप सर्कल की रेलिंग तोड़ने की घटना को लेकर राजपूत समाज ने मंगलवार को आक्रोश जताते हुए, आसपास की सभी शराब की दुकानें बंद करवा दीं. समाज के लोगों का कहना है कि रेलिंग शराब व्यापारी के भाई ने तोड़ी है. साथ ही आसपास शराब के ठेके होने के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और आसापास का माहौल खराब होता है.

इस दौरान समाज के लोग दोपहर बाद तक मौके पर जमे रहे. इन लोगों ने मामले को लेकर पहले भी पुलिस और प्रशासन से शिकायत की है. लेकिन इसका कोई हल न निकलने पर समाज के लोगों ने इलाके के सभी शराब ठेके बंद करवा दिए.

आक्रोशित राजपूत समाज ने बंद करवाईं सभी शराब की दुकानें

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिलीप खत्री नामक एक व्यक्ति की ओर से प्रताप सर्कल की रेलिंग को पूरी तरह से तोड़ दी गई है. साथ ही बस स्टैंड और केंद्रीय विद्यालय पास में होने के बावजूद खुलेआम ये शराब की दुकानें संचालित की जा रही हैं. जिससे महिलाएं भी परेशान हैं. शराब की दुकानों के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. वहीं इसको लेकर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को अपनी चिंता से अवगत कराया.

पढ़ें: जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के समक्ष इस पूरी वारदात को रखा गया. इस पूरे झगड़े की जड़ शराब की दुकानों को बताते हुए, दुकानों को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करवाने का आग्रह किया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रताप सर्कल पर 1:4 का जाप्ता लगाने का आश्वासन दिया. साथ ही शराब की दुकानों को लेकर संबंधित विभाग से कार्रवाई करवाने का आश्वासन भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details