बांसवाड़ा. परंपरागत रूप से गणेश यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री भवानी जोशी धरने पर बैठ गए. बांसवाड़ा शहर में गणेश चतुर्थी के दिन बड़ी गणेश यात्रा निकाली जाती है . यह त्रंबकेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर डायलाब तालाब तक जाती है.
बांसवाड़ा शहर और जिले में भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है. जगह-जगह गणपति स्थापना की जाती है और अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. बांसवाड़ा शहर में बरसों से डायलाब तालाब पर विसर्जन होता है. इसके लिए त्रंबकेश्वर मंदिर से यात्रा प्रारंभ होती है जो शहर के मध्य से होते हुए तालाब तक पहुंचती है.
रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे जैसे ही पूर्व मंत्री भवानी जोशी यात्रा लेकर प्रारंभ हुए तो त्रंबकेश्वर मंदिर से मुख्य रोड पर आते ही यात्रा को पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया. इसके बाद जोशी धरने पर बैठ गए. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.