बांसवाड़ा. ईटीवी भारत की ओर से जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाले शहर के प्रमुख लिंक रोड की पुलिया टूटने के मामले को लगातार प्रमुखता से उठाया जा रहा था. अब इसका असर देखने को मिला है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन आखिरकार हरकत में आया है. जिसके चलते मरम्मत के कार्य को एक दूसरे पर डाल रहे पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को तलब किया है.
बता दें कि प्रशासन ने उच्चाधिकारियों के समक्ष बारिश के दौरान आने वाली समस्या को रखा. नतीजतन सरकार ने तत्काल प्रभाव से राशि स्वीकृत कर दी. इसके चलते बारिश से पहले लिंक रोड पर आवागमन शुरू होने की संभावना बन रही है. यह लिंक रोड जयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है और शहर ही नहीं, आसपास के सैकड़ों गांव को बांसवाड़ा शहर से जोड़ता है. इस माह के पहले सप्ताह में ही पुलिया के एक पिलर के टूटने के बाद आवागमन बंद कर दिया गया था. इसके बाद संबंधित महकमे के अधिकारियों ने आंखें मूंद ली थी.
नतीजा यह निकला कि दुपहिया वाहन चालक अपनी जान को खतरे में डालकर बहते हुए नाले से पुल के रास्ते को पार कर रहे थे. हजारों लोगों की इस समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आर्कषित किया. जिसके बाद मामला जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा तक पहुंचा. जिसपर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को तलब किया. दोनों ही विभाग मरम्मत के काम को लेकर जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे थे.