बांसवाड़ा.जिले में कोरोना वायरस के रोगियों का सिलसिला अब तक नहीं थमा है. रविवार शाम को एक संदिग्ध रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. बता दें कि उसकी पत्नी में वायरस की पुष्टि के बाद उसका रिपीट सैंपल भेजा गया था, जो पॉजिटिव पाया गया है. अब रोगी को उदयपुर भेजा जा रहा है.
8 दिन बाद कुशलगढ़ में एक और रोगी में कोरोना की पुष्टि कुशलगढ़ में 8 दिन बाद नया रोगी सामने आया है. अब तक कुशलगढ़ कस्बे में 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. सारे रोगी एक ही समुदाय के हैं. आज जिस रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह कस्बे के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है, जबकि अब तक वार्ड 5 को ही हॉटस्पॉट माना जा रहा था.
बता दें कि आज पॉजिटिव मिले व्यक्ति की पत्नी में पहले से ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी. ऐसे में शनिवार को उसका रिपीट सैंपल लिया गया, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है.
पढ़ें-घर जाने की उम्मीद में करीब 24 घंटे से भूखे प्यासे झालावाड़ चेक पोस्ट पर बैठे मजदूर
साथ ही वार्ड 12 के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के साथ ही सैंपल लेने के काम में और भी तेजी लाई गई है. नया रोगी मिलने के साथ ही कुशलगढ़ में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 61 पर पहुंच गया है. इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक रोगी वार्ड पांच के हैं. पड़ोसी वार्ड 11 और 12 में भी कुछ लोग संक्रमण की चपेट में आए थे.
चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक कुशलगढ़ कस्बे के 1106 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 61 रोगी पॉजिटिव पाए गए और अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव रोगियों में से अब तक 25 फिर नेगेटिव आ गए हैं.
पढ़ें-कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....
सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबीयार के अनुसार कुशलगढ़ के वार्ड 12 से एक संदिग्ध रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही अब तक वहां 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से अब तक 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही उन्हें बांसवाड़ा शिफ्ट किया गया है. कुशलगढ़ में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का काम अब भी तेजी से चल रहा है.