कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).चार बच्चों के हत्या की घटना कुशलगढ़ थाना इलाके की है. डूंगलापानी गांव में पिता ने अपने ही चारों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं चारों बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी घर के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
खुद भी फांसी के फंदे पर झूला पुलिस ने बताया कि लोहारिया ग्राम पंचायत के डुंगलापानी गांव का यह मामला है. बच्चों के पिता बाबू कलारा ने अपने चार बच्चों राकेश, मांगिया, विक्रम और गणेश की हत्या की, उसके बाद खुद फंदे से लटककर जान दे दी.
यह भी पढ़ें:रफ्तार का कहर! कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि बाबू कलारा शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. काम पर नहीं जाने के कारण कई बार घर में खाना तक नहीं बन पाता था. इसी बात को लेकर पत्नी अनिता से बाबू का विवाद होता था. दस दिन पहले मजदूरी की तलाश में अनिता गुजरात चली गई थी. पत्नी के जाने के बाद पिता ने मंगलवार देर रात इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अनिता के पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां भी उसके साथ ही रहती थी.
यह भी पढ़ें:जालोर: मेघावा गांव में एक साथ मिले 17 मृत कौए, प्रशासन ने लिए सैंपल लिए
सूचना पर पहुंचे कुशलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत, सीआई प्रदीप कुमार, एसडीएम बद्रीलाल सुथार और तहसीलदार नितिन मेरावत सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक बांसवाड़ा से एसएसएल की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है.