बांसवाड़ा.शहर में उदयपुर रोड स्थित प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. करीब 20 फीट ऊंची प्रतिमा पर एक युवक चढ़ गया और उसने भाला तोड़ डाला. जिसके चलते राजपूत समाज के स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक अचानक प्रताप सर्कल स्थित प्रताप की प्रतिमा पर चढ गया. यह देख कर चौराहे के आसपास के व्यापारी और राहगीर जब तक उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान युवक पागलों जैसी हरकतें करने लगा. उसने लाठी से प्रहार कर प्रताप का भला तोड़ दिया. उसके हाथ में लाठी होने से लोग डर से उसके नजदीक नहीं जा पाए. बाद में एक युवक ने हिम्मत कर प्रतिमा पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा. जिसके बदा आक्रोशित लोगों ने उस युवक की पहले पिटाई की और बाद में उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए.
इस बीच राजपूत समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए. पूर्व राजघराने के सदस्य जगमाल सिंह और वागड़ राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी आदि ने एसपी तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की. उन्होंने घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की जांच करवाने और नई प्रतिमा लगवाने का आग्रह किया.
इसके बाद राजपूत समाज के लोग कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष आनंदपुरी ने बताया कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. शहर की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रभाती लाल भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने युवक के हाव भाव को देखते हुए उसका मेडिकल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि युवक देख कर लग रहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हकीकत का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.