बांसवाड़ा. शहर के राज तालाब क्षेत्र में रविवार शाम एक पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. यह सभी लोग बिल्डिंग के नीचे से निकल रही बारात देखने छज्जे पर गए थे, कि अचानक छज्जा भरभरा कर धराशाई हो गया और सभी लोग मलबे सहित नीचे जा गिरे.
एकाएक इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और इधर-उधर भागने लगे, पता चला है कि शब्बीर अहमद उर्फ बब्बन भाई के काली कल्याण रोड स्थित मकान के नीचे से कोई बारात निकल रही थी. बब्बन के परिवार के लोग डीजे और बारात को देखने के लिए छज्जे पर चले गए.
बारात नीचे ही थी कि अचानक छज्जा भरभरा गया और छज्जे पर खड़े लोग रोड पर जा गिरे. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और बारातियों ने भी इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया. 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया.
इनमें से तनु नामक एक बच्ची की हालत और भी गंभीर बताई गई है, जिसके सीने में छज्जे का सरिया घुस गया. 8 अन्य का यह महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. गंभीर घायलों में किसी के रीड़ की हड्डी टूट गई तो किसी के हाथ पैरों में फैक्चर आए हैं.