राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : बारात देखने के दौरान भरभरा के गिरा छज्जा; 3 बारातियों समेत 12 लोग घायल

बांसवाड़ा के राज तालाब क्षेत्र में रविवार को एक पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से हादसा हो गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए. घायलों में से 4 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है. बता दें कि लोग बिल्डिंग के नीचे से निकल रही बारात देखने छज्जे पर गए थे, तभी छज्जा भरभरा के निचे गिर गया.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
बांसवाड़ा न्यूज, banswara news

By

Published : Dec 15, 2019, 8:53 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के राज तालाब क्षेत्र में रविवार शाम एक पुरानी बिल्डिंग का छज्जा गिरने से करीब 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. यह सभी लोग बिल्डिंग के नीचे से निकल रही बारात देखने छज्जे पर गए थे, कि अचानक छज्जा भरभरा कर धराशाई हो गया और सभी लोग मलबे सहित नीचे जा गिरे.

एकाएक इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और इधर-उधर भागने लगे, पता चला है कि शब्बीर अहमद उर्फ बब्बन भाई के काली कल्याण रोड स्थित मकान के नीचे से कोई बारात निकल रही थी. बब्बन के परिवार के लोग डीजे और बारात को देखने के लिए छज्जे पर चले गए.

बारात देखने छज्जे पर गए थे, जर्जर छज्जा धराशायी

बारात नीचे ही थी कि अचानक छज्जा भरभरा गया और छज्जे पर खड़े लोग रोड पर जा गिरे. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और बारातियों ने भी इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया. 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया.

इनमें से तनु नामक एक बच्ची की हालत और भी गंभीर बताई गई है, जिसके सीने में छज्जे का सरिया घुस गया. 8 अन्य का यह महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. गंभीर घायलों में किसी के रीड़ की हड्डी टूट गई तो किसी के हाथ पैरों में फैक्चर आए हैं.

घायलों में एक ही परिवार के 7 लोग पता चला है कि इस मकान में बब्बन का पूरा परिवार रहता है. इसके अलावा फर्स्ट फ्लोर पर कुछ लोग किराए पर भी रह रहे हैं. इस दुर्घटना में घायल होने वालों में बबन के परिवार के साथ लोग शामिल है.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कार्यशाला

वहीं 3 जने पड़ोस के थे जो, बारात देखने के लिए छज्जे पर पहुंचे थे. वहीं 3 बराती भी मलबे की चपेट में आ गए. जैसे-जैसे इस दुर्घटना के बारे में पता चलता गया हॉस्पिटल में सैकड़ों लोग जमा हो गए. वहीं कोतवाली पुलिस के जवान हॉस्पिटल पहुंच गए. देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में डटे थे.

प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी मलिक राजा ने बताया कि अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल लाया गया, घायलों में से 4 को रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details