बांसवाड़ा.जिले के मोटा गांव में मंगलवार रात एक के बाद एक दो घटनाओं ने पुलिस को भी सकते में ला दिया. इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौंत हो गई. जबकि परिवार के पांच अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल व्यक्ति ने दाहोद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. मोटा गांव पुलिस दोनों ही मामलों की पड़ताल में जुटी है.
मोटा गांव निवासी 50 वर्षीय अजीत पुत्र रुस्तम खान शाम को बंदूक लेकर मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. गांव के पास ही बाइक से फिसल गया और बंदूक चल गई. गोली उसके कूल्हे में जा घुसी. उसे तत्काल बांसवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी गोली निकाली गई.
दुर्घटना की सूचना पर अजीज का भाई 45 वर्षीय काले खान अपने परिजनों के साथ जीप लेकर बांसवाड़ा के लिए रवाना हुआ. रास्ते में मुंगाना गांव के पास उनकी जीप सामने से आ रही जेसीबी में जा घुसी. आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से बांसवाड़ा भिजवाया.