बांसवाड़ा. शहर के नागर वाड़ा इलाके में मंगलवार देर शाम शराब के नशे में एक जीप चालक ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में धुत चालक जीप से नियंत्रण खो बैठा और कई दुपहिया वाहनों को चपेट में लेते हुए एक मकान के चबूतरे से टकरा गया. इस घटना में एक महिला सहित 2 लोग चोटिल हो गए. घायल महिला को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं एक अन्य को निजी चिकित्सालय ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ युवक एक कार लेकर नागर वाड़ा क्षेत्र में घुस गए, जबकि इस क्षेत्र में बहुत ही गलियां है. चालक सहित जीप में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत थे. चालक ने गाड़ी को पैलेस रोड से नीचे की ओर उतरते हुए स्पीड बढ़ा दी जो बाद में कंट्रोल नहीं हुई और रास्ते में आने वाले वाहनों को चपेट में लेते हुए एक मकान की चबूतरे से जा टकराई.