बांसवाड़ा. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बांसवाड़ा में पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के मुंगाना निवासी भेरूलाल लबाना ने एसीबी के प्रतापगढ़ चौकी प्रभारी हेरंब जोशी के समक्ष 22 अगस्त को यह शिकायत की थी.
प्रार्थी के अनुसार उसने 20 माह पहले बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना अंतर्गत भूक्या गांव निवासी नानालाल को अपनी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार नानालाल ने उसे किराए का भुगतान भी नहीं किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली कहीं और बेच दी. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर संबंधित जगपुरा चौकी प्रभारी मदन सिंह द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की एवज में ₹5 हजार की रिश्वत मांगी गई. शिकायत में कहा गया कि उक्त राशि देने के बावजूद भी चौकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और 6 माह बाद फिर ₹10 हजार की मांग की.