बांसवाड़ा.एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र में शोभा बट ग्राम पंचायत है. यहां के ग्राम विकास अधिकारी यानि कि सेक्रेटरी तारा कुंवर और सरपंच पति शांतिलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुशलगढ़ के ही एक व्यापारी महिपाल प्रजापत को भी गिरफ्तार किया है, जिसके हाथ में रिश्वत की राशि थमाई गई थी. फिलहाल, पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.
10 से 15 फीसदी तक मांगा गया कमीशन : एसीबी को सौंपी गई फरियाद में बताया गया है कि पीड़ित पक्ष ने नरेगा के तहत 12 लाख रुपये का काम किया था. जिसके 10 फीसदी रिश्वत के रूप में करीब 1 लाख 21 हजार मांगे गए थे. वहीं, टीएडी मद से एक भवन 5 लाख का तैयार किया था. इसमें से 15 फीसदी राशि यानि कुल 75 हजार रुपये मांगी गई थी. इस तरह कुल 1लाख 96 हजार की राशि हो गई.