बांसवाड़ा.एसीबी की टीम ने दानपुर के सरकारी अस्पताल में कार्रवाई करते हुए (ACB arrests doctor taking bribe in Banswara) एक डॉक्टर को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत बुधवार दोपहर बाद सरकारी अस्पताल में ली. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल चिकित्सक के घर व अन्य प्रतिष्ठान की तलाशी ली जा रही है.
मूल रूप से दौसा जिले के रहने वाले डॉ प्रदीप शर्मा के घर पर भी एसीबी की टीम पहुंची है और तलाशी ले रही है. बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया कि कानपुर निवासी पीरुलाल ने मंगलवार को एसीबी ऑफिस में शिकायत की. इसमें बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और प्रसव के लिए दानपुर के डॉक्टर प्रदीप शर्मा 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पर पूरे मामला का सत्यापन कराया गया. जिसमें रुपए मांगने की पुष्टि हो गई. इस पर बुधवार को पीड़ित की ओर से आरोपी डॉ प्रदीप शर्मा को 8000 रुपए की रिश्वत दी. तभी एसीबी ने पकड़ते हुए रिश्वत की राशि बरामद कर ली. डॉ प्रदीप शर्मा इस समय चिकित्सा अधिकारी दानपुर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं. वे मूल रूप से दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पाली के रहने वाले हैं.