बांसवाड़ा.एसीबी ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में एक स्वास्थ्य निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने नगर परिषद भवन के पास आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया. इस दौरान आरोपी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
मकान रिपेयरिंग को अवैध बताकर रिश्वत राशि वसूली भ्रषट्चार निरोधक ब्यूरो की टीमस ने कार्रवाई के बाद आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक बांसवाड़ा निवासी जाहिद पुत्र हलीम खान को अपने दफ्तर ले आई. वहीं एक टीम उसके घर भेजी गई है. यह टीम उसके घर पर तलाशी में जुटी है. परिवादी खोजेमा कि शिकायत पर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधो सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: जहरीला कीड़ा काटने के बाद झाड़-फूंक के फेर में गई किसान की जान
परिवादी खोजेमा की साली के पुराने मकान की रिपेयरिंग का काम चल रहा है. स्वास्थ्य निरीक्षक जाहिद ने बिना स्वीकृति रिपेयरिंग को अवैध बताते हुए कार्य बंद करवाने की धमकी दी. जब खोजेमा में उससे संपर्क किया तो उसने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग की. इस पर खोजेमा द्वारा सोमवार को इस मामले में एडिशनल एसपी एससीबी सोढा से संपर्क किया और उनके समक्ष अपनी शिकायत पेश की. एसीबी की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए खोजेमा को वेरिफिकेशन के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक जाहिद के पास भेजा गया जिसमें अंततः ₹10000 मैं सौदा तय हुआ. उक्त राशि मंगलवार को देने पर सहमति हुई.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना : बांसवाड़ा को मिली नई सौगात, 41000 परिवारों की उम्मीदों को मिले पंख
दोपहर में खोजेमा रिश्वत की राशि लेकर नगर परिषद पहुंचा. जहां जाहिद से टेलीफोन द्वारा संपर्क करने पर वह अपने चेंबर को छोड़कर नगर परिषद भवन के बाहर पहुंच गया. यहां जैसे ही खोजेमा ने रिश्वत की राशि जाहिद को थमाई उससे अपनी जेब में रख लिया. इस बीच इशारा पाकर मौके की तलाश में बैठी एसीबी की टीम ने जाहिद को दबोच लिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से जाहिद भी भौचक्का रह गया. नगर परिषद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
एएसपी के अनुसार खोजेमा द्वारा सोमवार को ही हमारे पास शिकायत की गई थी. वेरीफिकेशन के बाद आज दोपहर में स्वास्थ्य निरीक्षक जाहिद को ₹10000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। एक टीम उसके मकान की तलाशी ले रही है.