बांसवाड़ा.जिले के पाटन थाना क्षेत्र से पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पिछले 15 दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. बता दें कि पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोरोना टेस्ट के लिए आरोपी को महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा से पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था.
जानकारी के अनुसार नाबालिग के अपहरण के मामले में पाटन पुलिस ने कालू सिंह (22) को 28 जून को गिरफ्तार किया था. कोरोना टेस्ट के लिए पुलिस दल उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां सिपाही को झटका मारकर कालू सिंह वहां से भाग गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन मास्क लगा होने के कारण पुलिसकर्मी उसकी पहचान नहीं कर पाए. इसके बाद उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दी गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.