राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: ऑटो दुर्घटना से घबराकर जंगल में भागे युवक ने की आत्महत्या - Rajasthan News

बांसवाड़ा जिले के आबापुरा में टेंपो का एक्सीडेंट होने के बाद जंगल में भागे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पाया गया है. वहीं पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा में युवक ने की आत्महत्या, Youth commits suicide in Banswara
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 19, 2020, 11:44 AM IST

बांसवाड़ा.जिले के आबापुरा इलाके में गत दिनों एक ऑटो रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो गया था. इससे घबराकर चालक जंगल में भाग गया. उसकी जंगल में क्षत विक्षत लाश मिली. संभवत दुर्घटना के पश्चाताप में उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. उसके पिता की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है.

नवा खेड़ा ग्राम पंचायत के खोरा पाड़ा जंगल में क्षत-विक्षत लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्र हो गए. मृतक की शिनाख्त डोरिया रेल निवासी 22 वर्षीय रामचंद्र पुत्र शंकरलाल के रूप में की गई. थानाधिकारी किरेंद्र सिंह के अनुसार 14 नवंबर को नवा खेड़ा बुरी घाटी में ऑटो रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत हो गई थी. ऑटो रिक्शा रामचंद्र ही चला रहा था जो कि दुर्घटना के बाद इतना डर गया. युवक घर नहीं गया और वहां से भाग निकला.

ये पढ़ें:सतीश पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, अलवर के चूड़ी मार्केट में आग से हुए नुकसान के लिए मांगा मुआवजा

जानकारी के अनुसार पश्चाताप स्वरूप उसने जंगल में अपने ही बनियान से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी लास्ट बुरी तरह से सड़ गल गई थी. मृतक के पिता ने अपनी रिपोर्ट में रामचंद्र की मौत पर किसी भी प्रकार का शक नहीं जताया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details