राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, 2 घायल - Youth dies due to dumper

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, Youth dies due to dumper
डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 12:28 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). क्षेत्र के वाकानेर गांव में एक सड़क हादसा हुआ. जहां डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए.

प्रशिक्षु डीएसपी जेठू सिंह करनोद ने बताया कि 18 वर्षीय वाकानेर निवासी महेश अपने बड़े भाई और भाभी के साथ मोटरसाइकिल से पाटी गांव में अपने मामा के लड़के की शादी में जा रहा था. रावतफला चौकड़ी पर सब सेंटर के पास डंपर की चपेट में आने से तीनों बाइक सहित नीचे गिर गए. जिससे महेश के सिर पर डंपर का टायर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक चला रहे बड़े भाई प्रेम सिंह और भाभी कना घायल हो गए. जिन्हें कुशलगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद करीब 5 घंटे तक मृतक का शव मौके पर पड़ा रहा.

पढ़ेंःब्रह्मलीन हुए बर्फानी दादाः मेहंदीपुर बालाजी में किया जाएगा अंतिम संस्कार

मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं इस तरह की लापरवाही को देखते हुए शव नहीं उठाने की बात पर अड़े रहे. बाद में पुलिस की समझाइस के बाद डंपर मालिक और ग्रामीणों के बीच मौताणा राशि तय हुई. जिसके बाद ही शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए कुशलगढ़ सीएचसी लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details