बांसवाड़ा.जिले के दानपुर इलाके में 15 साल के किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त परिवार के लोग मजदूरी पर गए थे. जानकारी के अनुसार किशोर पशु चराने जंगल गया. जहां से लौटते वक्त उसने कीटनाशक पी लिया. फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसके जहर खाने के कारणों की पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बकसू परिवार पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की सीमा में आने वाले खेतों में मजदूरी पर गया था. जिसके बाद बकसू का पुत्र 15 वर्षीय अरविंद पशु चराने जंगल निकल गया. शाम को लौटते वक्त घर से कुछ दूरी पर वह गिर गया. यह देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. उसका शरीर ठंडा पड़ रहा था. आसपास के लोगों ने उसके पिता सहित परिवार के लोगों को इसकी इत्तला दी और अरविंद को गंभीर हालत में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुंचे.