राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नातरा की चाहत में पति बन गया वहशी, जमीन ने उगला राज... - बांसवाड़ा की खबर

बांसवाड़ा में एक पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और शव को अपने ही खेत दफना दिया. पुलिस ने खुदाई करवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने की पत्नी की हत्या, husband kills wife
पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया

By

Published : Jun 22, 2021, 4:06 PM IST

बांसवाड़ा.सदर थाना क्षेत्र के तोरणिया गांव में एक पति ने शातिर तरीके से पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो गया. पूरा घटनाक्रम सोमवार का है. मंगलवार को एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने एक विशेष टीम गठित की है जो पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

पढ़ेंः नागौर: धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन दे रहे धरना

आरोपी कानजी ने पत्नी ललिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर अपने ही खेत में शव को दफना दिया था. जहां शव दफनाया था वहां कोई नहीं पहुंचे इसके लिए पूरे खेत में पानी भी भर दिया था. बांसवाड़ा शहर के निकट लिमथान के तोरणिया गांव में सोमवार को एक खेत में शव गाड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया

खेत में था श्वान का झुंड

खेत में श्वान का झुंड देखकर और बदबू आने पर ग्रामीण और पुलिस ने पहुंचकर खुदाई की तो तोरणिया गांव की 42 वर्षीय विवाहिता ललिता पत्नी कांनजी का सड़ा गला शव निकला. शव पर चाकू के 20 से 25 वार के निशान थे. इस मामले में 4 दिन पहले तोली पुत्री कांनजी मछार निवासी कुशलगढ़ मोर ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी मां ललिता घर से लापता है. पिता कांनजी को पूछने पर भी मां के घर पर नहीं होने की जानकारी दी.

पति और सौतन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बेटी की रिपोर्ट पर सदर थाना सीआई रतन सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस तोरणिया गांव पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने एक खेत में श्वान के झुंड को देखा बार-बार भागने के बावजूद श्वान के वहां से नहीं जाने पर पुलिस को शक हुआ. ग्रामीणों की मदद से खेत में खुदाई की तो अंदर से महिला का सड़ा-गला शव निकला जिस पर घाव थे. बाहर निकालकर पहचान की तो शव ललिता पत्नी कांनजी का था. जमीन में गड़ा होने के कारण शव में कीड़े पड़ गए थे. विवाहिता की बेटी तोली की रिपोर्ट पर पुलिस ने कांनजी पुत्र शंभू मछार और ललिता की सौतन मनीषा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

नतारा कर की दूसरी शादी

मामले की जांच उपनिरीक्षक उमेश सनाढ्य को सौंपी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच होगी. ललिता की शादी 25 साल पहले कानजी के साथ हुई थी. साल भर पहले कानजी ने नातरा कर दूसरी महिला मनीषा से शादी की और उसे पत्नी बनाकर घर ले आया. हत्या के बाद से ही कांनजी और मनीषा दोनों फरार हो गए हैं. ऐसे में शक यह जताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही ललिता की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया.

पढ़ेंःविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जांच अधिकारी उमेश सनाढ्य ने बताया कि जिस समय हम मौके पर पहुंचे आरोपी भी वहीं पर था. शव जिस खेत में दफनाया गया था उसमें आरोपी ने पानी भर दिया. हम आरोपी को पकड़ते उससे ही पहले वह चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल टीम लगी हुई है जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details