बांसवाड़ा.जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई. मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी और बुधवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद ही किस वार्ड में कितने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, स्थिति साफ हो पाएगी.
हालांकि कई प्रत्याशियों ने पहले ही अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए.लेकिन सोमवार अंतिम दिन होने से कांग्रेस और बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इनमें बीजेपी के हकरु मईडा, राजेश कटारा और कांग्रेस के देवेंद्र त्रिवेदी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं. नाम निर्देशन पत्र दाखिले को लेकर सुबह से ही कलेक्ट्रेट में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ फार्म भरने के बाद भी शाम तक कलेक्ट्रेट में ही डेरा डाले रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य के लिए 753 उम्मीदवारों ने 799 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव : केंद्रीय मंत्री के बेटे रवि मेघवाल ने भरा नामांकन, कहा- मेरा राजनीति में आना वंशवाद नहीं
यहां-यहां भरे गए नामांकन
- अरथुना पंचायत समिति के 17 वार्ड के लिए 78 उम्मीदवारों ने 91 नाम निर्देशन
- तलवाड़ा के इतने ही वार्डों के लिए 77 उम्मीदवारों ने 84 पर्चे
- सज्जनगढ़ के 17 वार्डों के लिए 67 उम्मीदवारों ने 72 पर्चे
- गांगड़तलाई के 17 वार्डों के लिए 80 उम्मीदवारों ने 81 पर्चे
- कुशलगढ़ पंचायत समिति के इतने ही वोटों के लिए 47 उम्मीदवारों ने 54 पर्चे
- आनंदपुरी पंचायत समिति के 25 वार्डों के लिए 80 उम्मीदवारों ने 81 पर्चे
- बागीदौरा के 19 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 55 नाम निर्देशन पत्र
- बांसवाड़ा पंचायत समिति के 23 वार्ड के लिए 58 उम्मीदवारों ने 58 पर्चे
- घड़ी पंचायत समिति के 25 वार्ड के लिए 67 उम्मीदवारों ने 70 पर्चे
- घाटोल पंचायत समिति के 27 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 105 उम्मीदवारों ने 110 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए
- इन नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को जांच होगी. अगले दिन नाम वापसी के साथ ही वार्डों में उम्मीदवारों की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी