राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: जिला परिषद चुनाव के लिए अंतिम दिन 96 पर्चे दाखिल, नाम वापसी के बाद क्लियर होगी तस्वीर - Nomination under Panchayat elections

पंचायत राज चुनाव-2020 के तहत जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई. अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस सहित कई प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए और कलेक्ट्रेट में दिन भर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. अंतिम दिन 96 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए. कुल मिलाकर जिला परिषद के 31 वार्ड के लिए 134 उम्मीदवारों द्वारा 147 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए.

पंचायत राज चुनाव 2020  जिला परिषद चुनाव  पंचायत चुनाव के तहत नामांकन  Banswara News  Rajasthan News  Panchayat Raj Election 2020  District Council Election  Nomination under Panchayat elections
जिला परिषद वार्ड के लिए अंतिम दिन 96 पर्चे दाखिल

By

Published : Nov 9, 2020, 10:02 PM IST

बांसवाड़ा.जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई. मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी और बुधवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद ही किस वार्ड में कितने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, स्थिति साफ हो पाएगी.

हालांकि कई प्रत्याशियों ने पहले ही अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए.लेकिन सोमवार अंतिम दिन होने से कांग्रेस और बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए. इनमें बीजेपी के हकरु मईडा, राजेश कटारा और कांग्रेस के देवेंद्र त्रिवेदी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं. नाम निर्देशन पत्र दाखिले को लेकर सुबह से ही कलेक्ट्रेट में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ फार्म भरने के बाद भी शाम तक कलेक्ट्रेट में ही डेरा डाले रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य के लिए 753 उम्मीदवारों ने 799 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए.

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव : केंद्रीय मंत्री के बेटे रवि मेघवाल ने भरा नामांकन, कहा- मेरा राजनीति में आना वंशवाद नहीं

यहां-यहां भरे गए नामांकन

  • अरथुना पंचायत समिति के 17 वार्ड के लिए 78 उम्मीदवारों ने 91 नाम निर्देशन
  • तलवाड़ा के इतने ही वार्डों के लिए 77 उम्मीदवारों ने 84 पर्चे
  • सज्जनगढ़ के 17 वार्डों के लिए 67 उम्मीदवारों ने 72 पर्चे
  • गांगड़तलाई के 17 वार्डों के लिए 80 उम्मीदवारों ने 81 पर्चे
  • कुशलगढ़ पंचायत समिति के इतने ही वोटों के लिए 47 उम्मीदवारों ने 54 पर्चे
  • आनंदपुरी पंचायत समिति के 25 वार्डों के लिए 80 उम्मीदवारों ने 81 पर्चे
  • बागीदौरा के 19 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 55 नाम निर्देशन पत्र
  • बांसवाड़ा पंचायत समिति के 23 वार्ड के लिए 58 उम्मीदवारों ने 58 पर्चे
  • घड़ी पंचायत समिति के 25 वार्ड के लिए 67 उम्मीदवारों ने 70 पर्चे
  • घाटोल पंचायत समिति के 27 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 105 उम्मीदवारों ने 110 नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए
  • इन नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को जांच होगी. अगले दिन नाम वापसी के साथ ही वार्डों में उम्मीदवारों की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details