राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सामने आए 9 नए कोरोना मरीज, 234 पर पहुंचा आंकड़ा - बांसवाड़ा न्यूज़

बांसवाड़ा में मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 234 तक पहुंच गई है.

बांसवाड़ा न्यूज़, Covid-19 in Banswara
बांसवाड़ा में मिले नए कोरोना मरीज,

By

Published : Aug 4, 2020, 11:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महात्मा गांधी चिकित्सालय की कोरोना जांच लैब द्वारा मंगलवार शाम जारी की गई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें 6 बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं, 6 रोगी 2 परिवारों से ही हैं. एक परिवार व्यवसाई का है और दूसरा परिवार सरकारी शिक्षक है. ऐसे में कांटेक्ट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है. फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम क्लोज कांटेक्ट वाले लोगों की सूची तैयार करने में जुटी है.

पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस

मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में भागा कोट क्षेत्र में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों के सैंपल में से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इनमें उसकी पत्नी, बेटी और पिता संक्रमित पाए गए. इसी तरह भाटोली राठौड़ गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. ये शिक्षक हर दिन स्कूल जा रहे थे. ऐसे में उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. ये शिक्षक भी शहर में ही निवासरत हैं. वहीं, मधुबन बरौनी में रहने वाले कोयला व्यवसाई के साथ ही उनकी मां और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि कोयला व्यवसाई को संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल लिए गए थे. इस परिवार के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है. सभी के सैंपल लिए जाएंगे. सिंधी कॉलोनी का एक युवक और बागीदौरा क्षेत्र का एक संदिग्ध भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सूचना के बाद प्रशासन द्वारा मरीजों के घरे के आस-पास के गली-मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 234 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1,124 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना मरीज सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हो हो गई. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,679 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 732 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details