बांसवाड़ा. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महात्मा गांधी चिकित्सालय की कोरोना जांच लैब द्वारा मंगलवार शाम जारी की गई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें 6 बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं, 6 रोगी 2 परिवारों से ही हैं. एक परिवार व्यवसाई का है और दूसरा परिवार सरकारी शिक्षक है. ऐसे में कांटेक्ट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है. फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम क्लोज कांटेक्ट वाले लोगों की सूची तैयार करने में जुटी है.
पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस
मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में भागा कोट क्षेत्र में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों के सैंपल में से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इनमें उसकी पत्नी, बेटी और पिता संक्रमित पाए गए. इसी तरह भाटोली राठौड़ गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. ये शिक्षक हर दिन स्कूल जा रहे थे. ऐसे में उनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. ये शिक्षक भी शहर में ही निवासरत हैं. वहीं, मधुबन बरौनी में रहने वाले कोयला व्यवसाई के साथ ही उनकी मां और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.