बांसवाड़ा.प्रवासी श्रमिकों के घर लौटने के साथ ही कोरोना अपनी रंगत दिखाता नजर आ रहा है. जबसे प्रवासी श्रमिकों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हुआ है. एक के बाद एक कर नए रोगी सामने आते जा रहे हैं. ऐसे में जिले में शुक्रवार दोपहर तक की रिपोर्ट में दो महिलाएं सहित नौ संदिग्ध रोगी संक्रमण का शिकार हुए है. चिंता की बात यह है कि नए रोगी ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे हैं. नए रोगियों में से दो हाल ही में मुंबई से लौटे थे, जबकि दो अन्य रोगियों के संपर्क में आए थे. फिलहाल चिकित्सा विभाग इनकी हिस्ट्री की पड़ताल में जुटा है. बता दें कि इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है.
बांसवाड़ा में कोरोना के नए केस आए सामने पढ़ेंःDGP ने दिए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
आनंदपुरी और पादेड़ी अरथुना की दो महिलाओं को 19 मई को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया था. इन दोनों ही गर्भवती महिलाओं को गंभीर हालत में यहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया था. जहां शुक्रवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि की गई.
फिलहाल चिकित्सा विभाग उनकी हिस्ट्री निकालने में जुटा है, लेकिन अब तक उन तक वायरस कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल उनके उदयपुर में ही इलाज के दौरान संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बांसवाड़ा में जिस वार्ड में उन्हें लाया गया था. उस वार्ड को भी अब सैनिटाइज कराने के साथ उस वक्त मौजूद कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें क्वॉरेंटाइन किए जाने की सूचना है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच एल ताबीयार के अनुसार शुक्रवार को दोपहर की रिपोर्ट में सात अन्य संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें दो व्यक्ति घाटोल के हैं, जो कि हाल ही में मुंबई से आए थे. वहीं खंडू कॉलोनी का एक व्यक्ति पूर्व में पॉजिटिव आ चुका था. उसके संपर्क में आने वाले एक अन्य रोगी के सैंपल भी पॉजिटिव आई है.
पढ़ेंःजयपुर: कालवाड़ थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने SMS अस्पताल भेजा
इसी प्रकार पोटलिया कुशलगढ़ का संदिग्ध रोगी भी पॉजिटिव पाया गया. वहीं दो व्यक्ति भागा कोट के हैं, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली. महात्मा गांधी चिकित्सालय का एक कर्मचारी भी संक्रमण का शिकार पाया गया. इसे देखते हुए उसके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.