कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). उपखंड के पाटन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ी सरवा के पाणदा गांव में सोमवार सुबह तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. बालक की उम्र करीब 8 वर्ष बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गांव के तालाब के किनारे खरबूजे की खेती हो रखी थी. प्री मानसून की बारिश होने से तालाब में पानी की आवक हो गई थी. जिससे खरबूजों का खेत भी डूब गया था. रविवार शाम करीब 4 बजे कुछ बालक खरबूजे निकालने के लिए तालाब पर पहुंचे थे. इसी दौरान पाणदा निवासी 8 वर्षीय कालू पुत्र दोलसिंह निनामा कपड़े उतारकर खरबूजे निकालने के लिए तालाब में गया.
कुछ देर बाद कालू डूबने लगा तो इसकी सूचना अन्य बालकों ने ग्रामीणों और परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की. करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद सोमवार सुबह साढ़े 12 बजे बालक का शव मिला. ग्रामीणों ने बताया कि शाम को ही हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस सोमवार सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुंची. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने नाराजगी जताई.
8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत तार-तार हुए आपदा प्रबंधन के दावे-
8 वर्षीय बालक के तालाब में गिरने की बात प्रशासन के आपदा प्रबंधन के दावों की कलई खुल गई. 8 वर्षीय बालक के गिरने के बाद तत्काल कोई भी सहायता प्रशासन से नहीं मिल पाई. घटना के अगले दिन भी तहसीलदार आर के मीणा नहीं पहुंचे.