राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुढ़वा नवोदय में 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, तीन दिन पहले छोड़कर गए थे परिजन - ETV Bharat Rajasthan News

बांसवाड़ा जिले के बुढ़वा जवाहर नवोदय विद्यालय में 7वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर (Girl Dies by Suicide in Banswara Navodaya) आत्महत्या कर ली. छात्रा को उसके पैरेंट्स 10 सितंबर को ही विद्यालय छोड़कर गए थे. बताया जा रहा है कि बालिका विद्यालय में नहीं रहना चाहती थी.

बुढ़वा नवोदय में 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
बुढ़वा नवोदय में 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड

By

Published : Sep 13, 2022, 11:14 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के बुढ़वा जवाहर नवोदय विद्यालय में 7वीं की छात्रा के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने (Girl Dies by Suicide in Banswara Navodaya) का मामला सामने आया है. शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि बालिका को 10 सितंबर को ही उसे परिजन विद्यालय नें छोड़कर गए थे.

घटना मंगलवार की बताई जा रही है. अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आनंदपुरी क्षेत्र के कांगलिया की रहने वाली पुष्प लता (12) पुत्री दिनेश चंद की डेड बॉडी को फिलहाल एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना के बाद बागीदौरा एसडीएम छोटू लाल शर्मा के साथ ही सीआई कलिंजरा व अन्य अधिकारियों ने स्कूल में जाकर पड़ताल भी शुरू कर दी है.

पढ़ें. बाजार ले जाने से मना करने पर बालिका ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

तीन दिन पहले आई थी बालिका: बुढ़वा नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य जेसी जोरा ने बताया कि बालिका (7th class Student suicide in Banswara Navodaya) को उसके पिता दिनेश चंद और मां 10 सितंबर को विद्यालय में छोड़ कर गए थे. उस समय भी वह रो रही थी और विद्यालय में नहीं रहने की बात कह रही थी. मंगलवार दोपहर करीब 1:30 से 1:45 के बीच जब सारे बच्चे खाना खाने गए थे. इस दौरान उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया. दूसरे बच्चे खाना खाकर जब कमरे में लौटे तब घटना की जानकारी हुई. ऐसे में उसे तत्काल बागीदौरा अस्पताल भिजवाया गया.

डॉक्टरों ने जांच करते ही मृत घोषित किया:बालिका को बागीदौरा अस्पताल में डॉक्टर प्रवीण लबाना के (Budhwa Navoday Suicide Case) नेतृत्व में उपचार के लिए भर्ती कराया. डॉ प्रवीण नवोदय विद्यालय के साथ बागीदौरा क्षेत्र के प्रभारी भी हैं. ऐसे में उनकी टीम ने जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब परिजन बागीदौरा अस्पताल पहुंचे उनकी सहमति के बाद डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया है.

कल मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम:अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बागीदौरा डीएसपी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. इसके साथ ही कलिंजरा सीआई भी मौके पर गए थे. फिलहाल बालिका की डेड बॉडी को सुरक्षित रखवा दिया है. बुधवार को अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details