राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नेत्र शिविर में 780 लोगों की नि:शुल्क हुई आंखों की जांच, 193 मरीजों का होगा ऑपरेशन

बांसवाड़ा के घाटोल में नवजीवन फाउंडेशन द्वारा नेत्र रोग निवारण कैम्प का आयोजन किया गया. इस शिविर में 780 लोगों की आंखों की जांच की गई. वहीं कैम्प में मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई.

Banswara news, eye camp in ghatol नवजीवन फाउंडेशन घाटोल न्यूज

By

Published : Oct 20, 2019, 10:53 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). नवजीवन फाउंडेशन के तत्वाधान और नारायण आरोग्य अन्नपूर्णा ट्रस्ट श्री नारायण आई हॉस्पिटल ताजपुरा द्वारा रविवार को क्षेत्र में नि:शुल्क नेत्र रोग निवारण कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें 780 लोगों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया.

बांसवाड़ा में नेत्र शिविर का आयोजन

बता दें कि नवजीवन फाउंडेशन परिवार घाटोल और श्री नारायण आरोग्य धाम अन्नपूर्णा ट्रस्ट ताजपुरा के तत्वावधान में घाटोल के शिव शक्ति परिसर में 20 अक्टूबर को विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 780 लोगों की आंखों की जांच की गई. जिसमें 193 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए नामांकित किया गया. इन सभी नामांकित मरीजों को ताजपुरा में ऑपरेशन के लिए तारीख दी गई है.

यह भी पढे़ं. RCA में 4 साल बैन के बाद 21 अक्टूबर से शुरू हो रहा जूनियर अंडर-19 चैंपियनशिप टूर्नामेंट

वहीं ताजपुरा में मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क होगा और रहना-खाना और आंखों के नंबर का चश्मा निःशुल्क दिया जाएगा. नेत्र शिविर में माननीय विधायक हरेंद्र निनामा, सरपंच गौतमलाल राणा अतिथि के रुप में मौजूद रहें. इस नेत्र रोग निवारण कैम्प में ताजपुरा के 5 नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम के द्वारा आंखों की जांच की गई.

यह भी पढे़ं.गहलोत सरकार का संवेदनशील निर्णय, इलाज के लिए मुंबई जाने वालों को राजस्थान भवन में रियायती दरों पर मिलेगी आवास सुविधा

इस उपलक्ष्य में नवजीवन के अध्यक्ष हितेश बसेर, हरिओम कंसारा, डॉ. राहुल सुथार और ताजपुरा के ट्रस्टी ओम पंचाल मौजूद रहें. शिविर में आंखों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया गया और आवश्यक मरीजों को आई ड्राप भी दी गयी. वहीं शिविर में सभी मेहमानों का शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद अर्पित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details