बांसवाड़ा.बांसवाड़ा शहर के टिकरिया के चाइल्ड स्केच आर्टिस्ट अर्जुन शुक्ला की मुलाकात 12 मार्च को मुख्यमंत्री से उनके आवास पर होगी. सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं अर्जुन शुक्ला को मिलने के लिए बुलाया है.
हुआ यूं कि कोविड के दौर से ही अर्जुन स्केच बनाने लगा था. ऐसे में मुख्यमंत्री का एक स्केच बनाते हुए का वीडियो उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं को भेज दिया. धीरे-धीरे यह स्केच मुख्यमंत्री तक पहुंचा, तो उन्हें बहुत भाया. अब मुख्यमंत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बांसवाड़ा के ठीकरिया निवासी अर्जुन शुक्ला ने मेरा स्केच बनाया है. इस बच्चे की प्रतिभा ने मेरे दिल को छू लिया है. आशा करता हूं जल्दी ही इस प्रतिभाशाली बालक से मेरी मुलाकात होगी. गौरतलब है कि अर्जुन ने पहले भी कई स्केच बनाए हैं. अर्जुन मेडिटेशन करते हैं. वे आंखों पर काली पट्टी बांधकर भी चित्र, रंग, वस्तु, नोट आदि पहचान सकते हैं.