राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 5 राज्यों की महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, 50 से अधिक टीमें भाग लेने पहुंची

बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा अंतर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट की रविवार को शुरुआत हुई. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में करीब 700 से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. वहीं, 23 अक्टूबर को फाइनल के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा.

बांसवाड़ा टूर्नामेंट, banswara news, women's Valleyball, Tribal Development Minister, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Oct 20, 2019, 5:37 PM IST

बांसवाड़ा.रविवार को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. जिसका उद्घाटन मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने खेल स्टेडियम में किया. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गोवा की टीमें भाग ले रही हैं. अब तक जिले में करीब 50 से अधिक टीमें भाग लेने के लिए पहुंची हैं.

बांसवाड़ा में महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज

जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने पाटन और नांदेड के बीच सरविस पवांइट पर खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न टीमों की मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की. इस दौरान बामणिया ने कहा कि खेल स्टेडियम के विकास के लिए शहर वासियों को सुझाव देने के लिए आगे आना चाहिए. इसके लिए दीपावली के रोज इस संबंध में प्रस्ताव बनाया जा सकता है. जो भी प्रस्ताव बनेगा, जनजाति विभाग उसके लिए राशि का आवंटन करेगा.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा में बेकाबू ट्रक बिजली पोल को तोड़ते हुए दुकानों में जा घुसा, बड़ा हादसा टला

इस मौके पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहे गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा टूर्नामेंट के साथ-साथ बांसवाड़ा के प्राकृतिक सौंदर्य से खिलाड़ियों को अभिभूत करने की योजना की सराहना भी की गई. साथ ही मंत्री द्वारा खिलाड़ियों से खेल का लुत्फ उठाने की अपील की गई. वहीं विशिष्ट अतिथि उदयपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहनलाल सुखाड़िया रहें. विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आईवी त्रिवेदी ने स्थापना की मात्र 2 साल के भीतर जनजाति विश्वविद्यालय को महिला टूर्नामेंट का बड़ा जिम्मा मिलने पर खुशी जताई.

जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने टूर्नामेंट का खाका पेश करते हुए बताया कि स्थापना के 2 वर्ष के भीतर हमें पांच राज्यों का टूर्नामेंट कराने का जिम्मा मिलना गौरव का विषय है. इसके बाद हमें और भी बड़ी प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. कीड़ा बोर्ड के चेयरमैन महिपाल सिंह राव ने तीन दिवसीय टूर्नामेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की.

यह भी पढ़ें. नगर परिषद की खुली पोल, प्लास्टिक बैन होने के बावजूद कुशलबाग मैदान में दिखा प्लास्टिक का अंबार

कार्यक्रम के बाद अतिथि वॉलीबॉल कोर्ट पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद पाटन और नांदेड टीम के बीच होने वाले मैच की शुरुआत की. विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुसार प्रतियोगिता में करीब 700 से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. बांसवाड़ा की प्राकृतिक छटा से अवगत कराने के लिए माता त्रिपुरा सुंदरी माही डैम आदि के भ्रमण की भी व्यवस्था की गई है. जिससे खिलाड़ी अपने क्षेत्र में जाकर बांसवाड़ा के पिकनिक प्वाइंट के बारे में बता सके. उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को फाइनल के साथ टूर्नामेंट का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details