राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accused arrested in theft case: कुशलगढ़ जैन मंदिर में चोरी के 4 आरोपी और एक खरीददार गिरफ्तार - जैन मंदिर में चोरी

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मंदिरों में पत्थर गढ़ाई का काम करते हैं.

arrest in Kushalgarh Jain temple theft
Accused arrested in theft case: कुशलगढ़ जैन मंदिर में चोरी के 4 आरोपी और एक खरीददार गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2023, 8:25 PM IST

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी को लेकर पुलिस ने शनिवार शाम को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को जयंतीलाल पुत्र नथमल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि कुशलगढ़ के अतिशय क्षेत्र वागोल पार्श्वनाथ मंदिर में 8 अप्रैल रात्रि को अज्ञात चोरों ने गर्भ गृह स्थल से चांदी की प्रतिमा, अष्टधातु की प्रतिमा, चांदी के छत्र, चांदी के सिहासन व आभामंडल आदि चुराया गया था. इस मामले में जांच के लिए 24 सदस्यों का एक दल गठित किया गया. 4 सदस्यों की साइबर सेल टीम भी लगाई गई. इसके बाद ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया जो बांसवाड़ा, पाली, सिरोही व अन्य जिलों में भी सक्रिय है.

पढ़ेंःTheft cases in Banswara: 'टाइमपास' की एटीएम लूट की को​शिश नाकाम, तो की मंदिरों में चोरी, 3 घंटे में गिरफ्तार

इनको किया गया गिरफ्तारः पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चोरी का माल खरीदने वाला भी शामिल है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में मगन उर्फ मूलाराम पुत्र हीराराम गरासिया, पन्नालाल पुत्र बाबूलाल गरासिया, भीकाराम पुत्र कूक राम गरासिया, सुरेश कुमार सोनी पुत्र शांतिलाल सोनी और सोनाराम गरासिया पुत्र हनसा जी गरासिया शामिल हैं.

पढ़ेंःThieves arrested in Jaipur: सचिवालय के मंदिर में चोरी मामले में दो गिरफ्तार, ठेके पर मजदूरी करते थे आरोपी

मंदिरों में पत्थर गढ़ाई का काम करते हैं आरोपीः पुलिस छानबीन के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि सभी आरोपी मंदिरों में पत्थर तराशने का काम करते हैं. ऐसे में उनका स्थानीय मजदूरों से मेलजोल हो जाता है और उन्हें पता चल जाता है कि किस मंदिर की क्या स्थिति है. कई बार अपने गैंग में यह स्थानीय मजदूरों को शामिल कर लेते हैं और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details