राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 410 पेटी अवैध शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार - 410 पेटी अवैध शराब जब्त

बांसवाड़ा में जिला विशेष टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने गुरुवार देर रात कार्रवाई के दौरान अवैध शराब से भरे हुए दो चार पहिया वाहनों को जब्त किया है.

Banswara news  crime in Banswara  अवैध शराब जब्त  बांसवाड़ा न्यूज  410 पेटी अवैध शराब जब्त  410 boxes of illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jun 4, 2021, 3:41 PM IST

बांसवाड़ा.जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों को अवैध शराब से भरे हुए पाए जाने पर जब्त किया है. एसपी काबिंद्र सिंह सागर ने बताया, एक कार्रवाई सल्लोपाट क्षेत्र में की गई है. वहीं दूसरी सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में की गई है. सल्लोपाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई का केस थाना पुलिस ने बनाया है. जबकि सज्जनगढ़ की गाड़ी को आबकारी विभाग को सौंप दिया है. दोनों मामलों में कुल 410 पेटी शराब जब्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

सीआई, आबकारी विभाग, योगेश शर्मा का बयान...

एसपी ने बताया, जिला विशेष टीम को सूचना दी गई थी कि दोनों थाना क्षेत्र में अवैध शराब लाई जाएगी. इस पर कार्रवाई करते हुए सज्जनगढ़ में एक गाड़ी को पकड़ा. इसमें कुछ शराब लाइसेंस वाली थी और शेष अवैध. इस पर आबकारी विभाग को बुलाकर गाड़ी को सौंप दिया है. इस गाड़ी में 182 पेटी शराब अवैध भरी हुई थी, जबकि 118 पेटी शराब का परमिट था.

यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई...40 लाख की अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

आबकारी थाना अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया, गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी में 300 पेटी शराब थी, जिस शराब की कीमत 5 लाख से ज्यादा है. वहीं आबकारी विभाग ने इस गाड़ी के ड्राइवर भोमजी पुत्र नाथू मइड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है. इधर, सल्लोपाट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 110 पेटी अवैध शराब जब्त की है. इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा की आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details