बांसवाड़ा.जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों को अवैध शराब से भरे हुए पाए जाने पर जब्त किया है. एसपी काबिंद्र सिंह सागर ने बताया, एक कार्रवाई सल्लोपाट क्षेत्र में की गई है. वहीं दूसरी सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में की गई है. सल्लोपाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई का केस थाना पुलिस ने बनाया है. जबकि सज्जनगढ़ की गाड़ी को आबकारी विभाग को सौंप दिया है. दोनों मामलों में कुल 410 पेटी शराब जब्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया, जिला विशेष टीम को सूचना दी गई थी कि दोनों थाना क्षेत्र में अवैध शराब लाई जाएगी. इस पर कार्रवाई करते हुए सज्जनगढ़ में एक गाड़ी को पकड़ा. इसमें कुछ शराब लाइसेंस वाली थी और शेष अवैध. इस पर आबकारी विभाग को बुलाकर गाड़ी को सौंप दिया है. इस गाड़ी में 182 पेटी शराब अवैध भरी हुई थी, जबकि 118 पेटी शराब का परमिट था.