बांसवाड़ा. 4 साल पहले पाटन थाना क्षेत्र में घटित हुए चरवाहा बालिका से छेड़छाड़ के मामले में मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट ने एक युवक को दोषी करार देते हुए उसे 5 साल का कठोर कारावास तथा 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. पीठासीन अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपने निर्णय में आरोपी सेमलदा गांव निवासी रामचंद्र पुत्र जोहरींग भील को पॉक्सो एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में भी दोषी करार दिया.
बांसवाड़ा : छेड़छाड़ के आरोपी को 5 साल का कारावास - Banswara
4 साल पहले पाटन थाना क्षेत्र में घटित हुए लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने एक युवक को दोषी करार देते हुए उसे 5 साल का कठोर कारावास तथा 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. दोषी युवक को पॉक्सो एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में भी दोषी माना गया है.
मामले की बात करें तो 9 मार्च 2014 को गांव के नजदीक अपने खेत में फसल की रखवाली करने गई एक किशोरी के सामने अचानक रामचंद्र आ धमका और उससे छेड़छाड़ करने लगा. किशोरी के विरोध करने पर उसने उसके साथ मार-पीट की एवं दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया. पीड़िता के चिल्लाने पर लड़की का भाई वहां पहुंच गया. यह देख कर आरोपी रामचंद्र वहां से भाग निकला. पीड़िता की रिपोर्ट पर पाटन पुलिस ने 7/28 पॉक्सो एक्ट 2012, भारतीय दंड संहिता की धारा 376/511 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया और जांच के बाद पॉस्को कोर्ट में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
वहीं, लोक अभियोजक जयपाल सिंह डाबी के अनुसार इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह पेश किए गए. पर मामले में पीड़िता के बयान काफी महत्वपूर्ण रहे. पीठासीन अधिकारी ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को मानते हुए आरोपी रामचंद्र को छेड़छाड़ के मामले में 5 साल का कठोर कारावास और 5000 का जुर्माना के अलावा अन्य धाराओं में भी सजा सुनाई है.