राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 दिन बाद बांसवाड़ा में हड़कंप, बाहर से आने वाले तीन लोगों के साथ 'कोरोना योद्धा' भी पॉजिटिव - Corona update

बांसवाड़ा में चार नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ हड़कंप मच गया. यह लोग पिछले तीन-चार दिन में ही बाहर से आए थे. वहीं एक महिला हेल्थ वर्कर भी कोरोना की चपेट में आ गई.

बांसवाड़ा न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  चार नए पॉजिटिव,  Banswara News , Corona update , Four new positive
चार नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 9:09 AM IST

बांसवाड़ा.जिले में चार नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ एक बार फिर हड़कंप मच गया. इनमें से तीन की बैक हिस्ट्री टेंशन बढ़ाने वाली है. यह लोग पिछले तीन-चार दिन में ही बाहर से आए थे. वहीं एक महिला हेल्थ वर्कर भी कोरोना की चपेट में आ गई. यह महिला पहले से ही संक्रमित महिला रोगी के संपर्क में थी. राहत की बात यह है कि बाहर से आने वाले लोगों को पहले से ही प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया था. अब विभाग घर लौटने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने में जुटा है.

वहीं नए रोगियों में दो कुशलगढ़ से हैं. जो पहले से ही हॉटस्पॉट की श्रेणी में चल रहा है. पिछले 20 दिन से वहां पर कोरोना कंट्रोल में कर लिया गया था और कोई नए रोगी नहीं थे. यह जो नए रोगी सामने आए हैं उनमें से एक 64 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार को ही बड़ौदा से अपनी पत्नी के साथ लौटा था. हालांकि पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें : 20 लाख करोड़ का पैकेज 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' साबित हुआः खाचरियावास

वहीं 20 वर्षीय एक अन्य संक्रमित युवक उसी दिन दिल्ली से घर लौटा था. कोरोना को लेकर शहर वासियों के कान एक बार फिर खड़े हो गए है. सूर्या नंद नगर मैं रहने वाली महात्मा गांधी चिकित्सालय की 36 वर्षीय हेल्थ वर्कर भी संक्रमण की चपेट में आ गई. इस कॉलोनी में ही मुंबई से आई एक महिला की रिपोर्ट पहले से ही पॉजिटिव आई थी. उसकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है.

महिला हेल्थ वर्कर संक्रमित महिला के पड़ोस में रहने के साथ उसके संपर्क में रही थी. हेल्थ वर्कर चिकित्सालय के एमटीसी वार्ड मैं काम कर रही थी. उसके संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन तथा स्टाफ मैं खलबली मच गई. इसे देखते हुए वार्ड में भर्ती बच्चों और उनके परिजनों के अलावा साथी कर्मचारियों के सैंपल भी लिए जा सकते हैं.

ये पढ़ें-प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार ही होगा विकल्प: अर्जुन सिंह बामनिया

बता दें नए संक्रमित लोगों में शहर के नजदीक डांग पाड़ा गांव की एक 23 वर्षीय महिला भी है. यह महिला अभी परिवार के साथ दो दिन पहले ही अहमदाबाद से लौटी है. 15 मई देर रात घर पहुंचने के बाद 16 मई को हल्का बुखार आने के बाद पीएससी पर चेक कराने गए तो वहां पर हाई फीवर की वजह से उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया. उसके साथ आने वालों में उसके पिता, भाई, माता भी शामिल थीं. जिन्हें संदिग्ध मानते हुए हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. यह लोग निजी वाहन से आए थे और ड्राइवर उसी दिन अहमदाबाद लौट गया था.

सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबीयार ने बताया कि कपड़ा मिल बीएमडी मोरडी के मेस में खाना बनाने वाले एक कर्मचारी की रिपोर्ट भरतपुर से पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति 4 दिन पहले गुपचुप तरीके से भरतपुर रवाना हो गया. जहां जांच में संक्रमित पाया गया. यह व्यक्ति मिल में अधिकारियों की मैस मैं काम कर रहा था. फिलहाल मिल प्रबंधन को सूचना दे दी है और उनसे उसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है कि कितने लोग वहां खाना खाते थे और कौन-कौन लोग थे. कुल मिलाकर अब तक जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर 72 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details