बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड स्थित साईं कृपा फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में शनिवार दोपहर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान बदमाशों ने कार्यालय के कर्मचारियों के मारपीट की और इस मारपीट में कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि मूल आरोपी सुकलाल है उसने कुछ महीने पहले एक बाइक खरीदी थी जिसे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने सीज कर दिया था और बाइक यार्ड में खड़ी करवा दी. बार-बार तकाजा करने पर भी गाड़ी नहीं लौटाई जा रही थी, ऐसे में सुखलाल अपने कई साथियों के साथ उदयपुर रोड स्थित कंपनी दफ्तर पहुंचा और वहां मारपीट और तोड़फोड़ कर दी. जिसमें फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी दो कर्मचारी घायल हो गए.