बांसवाड़ा.सरकार की ओर से सख्त लॉकडाउन की तैयारी के बीच पुलिस ने भी गुरुवार को लाठियां भांजनी शुरू कर दी. शहर में बेवजह घूम रहे कई लोगों को पहले पीटा और फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. नए बस स्टैंड के साथ ही कस्टम चौराहे के आसपास पुलिस ने दोपहर बाद यह बड़ी कार्रवाई की.
इस कार्रवाई में पुलिस ने लोगों को अच्छा खासा सबक सिखाया. इस दौरान डीएसपी गजेंद्र सिंह राव और एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत भी मौजूद रहे. पुलिस ने जहां सुबह बेवजह निकलने वाले लोगों के चालान बनाए और उन्हें घर भेजा, लेकिन शाम को पुलिस ने अपना रुख बदल लिया.