राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बांसवाड़ा में मतगणना से पहले उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी

बांसवाड़ा में चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है. दोनों ही दलों ने शनिवार को उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है.

उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी, candidates at unknown places news

By

Published : Nov 17, 2019, 9:27 PM IST

बांसवाड़ा. नगर परिषद में वार्ड पार्षदों के चुनाव के बाद मतगणना से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी में जुट गई है. दोनों ही दलों ने शनिवार को उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है. हालांकि पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसे गोपनीय रखने के प्रयास किए. लेकिन, उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी करने की सूचना गुप्त नहीं रह पाई.

वहीं, मतदान के तुरंत बाद भाजपा और कांग्रेस की ओर से तीन-तीन ट्रैवल्स बस बुक की गई थी. दोपहर करीब 1 बजे भाजपा उम्मीदवारों को अपना बैग लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचने को कहा गया था. कुछ उम्मीदवारों को छोड़कर अधिकांश अपने कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ एक के बाद एक कर 3 बजे तक पार्टी कार्यालय पहुंच गए. जहां से इन्हें रवाना किया गया.

वहीं कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशियों को एक रिसोर्ट में बुलाया गया था. जहां जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर और सभापति पद के उम्मीदवार जैनेंद्र त्रिवेदी आदि ने प्रत्याशियों की बैठक ली. जिसके बाद शाम करीब 5:00 बजे लग्जरी बसों से प्रत्याशियों को अज्ञात स्थान के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें: चुनाव प्रचार थमने से पहले हनुमानगढ़ में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया जनसभा को संबोधित

बता दें कि, महिला प्रत्याशियों के साथ पति, भाई या फिर उनके रिश्तेदार को साथ रखा गया. दोनों ही पार्टियों के नेता पार्टी प्रत्याशियों की वापसी को लेकर कुछ भी बताने से बचते रहे. जानकारी के अनुसार, मतगणना के बाद मौके पर ही शपथ दिलाने का प्रावधान होने की स्थिति में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को 19 नवंबर को सूचना केंद्र ला सकती है. शपथ का प्रावधान अनिवार्य नहीं होने पर प्रत्याशियों को 26 नवंबर को सीधा सभापति की वोटिंग के लिए लाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

मतगणना से पहले उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी

फिलहाल पार्टी नेता इस मामले पर कानूनी राय लेने की तैयारी में हैं. कांग्रेस नेता और पार्टी की ओर से सभापति पद के उम्मीदवार त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों को धन्यवाद के लिए रिसोर्ट में बुलाया गया था. 2 दिन तक उन्हें पार्टी नेताओं के साथ रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details