बांसवाड़ा. नगर परिषद में वार्ड पार्षदों के चुनाव के बाद मतगणना से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी में जुट गई है. दोनों ही दलों ने शनिवार को उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है. हालांकि पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसे गोपनीय रखने के प्रयास किए. लेकिन, उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी करने की सूचना गुप्त नहीं रह पाई.
वहीं, मतदान के तुरंत बाद भाजपा और कांग्रेस की ओर से तीन-तीन ट्रैवल्स बस बुक की गई थी. दोपहर करीब 1 बजे भाजपा उम्मीदवारों को अपना बैग लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचने को कहा गया था. कुछ उम्मीदवारों को छोड़कर अधिकांश अपने कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ एक के बाद एक कर 3 बजे तक पार्टी कार्यालय पहुंच गए. जहां से इन्हें रवाना किया गया.
वहीं कांग्रेस की ओर से अपने प्रत्याशियों को एक रिसोर्ट में बुलाया गया था. जहां जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर और सभापति पद के उम्मीदवार जैनेंद्र त्रिवेदी आदि ने प्रत्याशियों की बैठक ली. जिसके बाद शाम करीब 5:00 बजे लग्जरी बसों से प्रत्याशियों को अज्ञात स्थान के लिए रवाना किया गया.