बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विभाग के अनुसार 339 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए. जिनमें पुलिस अधीक्षक की पत्नी भी शामिल है. उन्हें जांच के बाद होम आइसोलेटे किया गया है. इसके साथी जिले में अब तक रोगियों की संख्या 1547 तक जा पहुंची है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 35 रिकॉर्ड किया गया.
महात्मा गांधी चिकित्सालय की कोरोना जांच लैब द्वारा बुधवार देर रात जारी किए गए. 354 सैंपल की रिपोर्ट में से 33 नए संक्रमित पाए गए. वहीं 77 लोगों की सैंपल रिपोर्ट रोक ली गई. रिपोर्ट के अनुसार एसपी की पत्नी सहित शहर में 6 लोग संक्रमण के शिकार मिले. साथ ही कुशलगढ़ ब्लॉक में 14 और प्रतापपुर क्षेत्र में 13 नए संक्रमित सामने आए.