बांसवाड़ा. पुलिस ने पिछले 7 महीने के दौरान जिले में हुई चोरी और लूट की कई वारदातें करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके 2 अन्य साथियों की तलाश कर रही है. इन आरोपियों ने अब तक चोरी की 8 और लूट की एक वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. बताया जा रहा है कि चोरी और लूट की वारदातों के बाद फिजूलखर्ची और महिला मित्रों को महंगे मोबाइल गिफ्ट करना ही इन आरोपियों को पुलिस की नजर में ले आया.
पढ़ें:बांसवाड़ा: नरवाली में 90 साल की बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात
पुलिस के मुताबिक पिछले 7 महीनों में उदयपुर रोड से लेकर कस्टम चौराहा, शारदा कॉलोनी, हिमालय नगर, मुस्लिम कॉलोनी, डांग पाड़ा और पुष्पा नगर में हुई चोरी की वारदातों ने चिंता बढ़ा दी थी. इसके मद्देनजर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोविंद सिंह और हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल कर एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम ने अलग-अलग इलाकों में मुखबिर तंत्र मजबूत किया. इस दौरान खबर मिली कि सेवना गांव के कुछ युवक बेतहाशा खर्चा कर रहे हैं और इनमें से कुछ ने अपनी महिला मित्रों को महंगे गिफ्ट तक दिए हैं.
इसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर 18 साल के रमेश चंद्र निनामा, 20 साल के सुनील निनामा और अंकलेश्वर के रहने वाले 19 साल के पंकज चरपोटा को हिरासत में कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने पीपलवा गांव के रहने वाले राकेश मीणा और अंकलेश्वर के रहने वाले लोकेश पारगी के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की 8 वारदातें और लूट की एक वारदात करना कबूल कर लिया.
पढ़ें:उदयपुर: 2 लाख रुपये की लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने 11 अप्रैल को खंडू कॉलोनी में रवि बैरागी की दुकान से 35 मोबाइल, टेबल फैन और सिलाई मशीन पर चोरी की थी. वहीं, पुष्पा नगर में प्रकाश कुमावत के घर से सोने का हार, अंगूठी और केस चुराया था. इसी तरह अन्य वारदातों में भी इन लोगों ने हाथ साफ किया था. आरोपियों से चोरी के सामानों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इनके साथी राकेश और लोकेश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.