बांसवाड़ा.जिले में कोरोना रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां प्रतिदिन 10 से 12 रोगी सामने आ रहे हैं. बुधवार को सामने आई रिपोर्ट तो और भी चौंकाने वाली है. जिसमें 27 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. चिंता की बात यह है कि दो-तिहाई मरीज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हैं. बांसवाड़ा शहर में महात्मा गांधी चिकित्सालय के पुलिस चौकी प्रभारी के अलावा एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना जांच लैब की ओर से बुधवार रात 203 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट जारी की गई. जिनमें से 27 पॉजिटिव पाए गए. वहीं 109 नेगेटिव और 7 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई. 7 लोगों के सैंपल रिपीट थे.
डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि 27 संक्रमित मरीजों में से 14 बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र के हैं. एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं सूरजपोल क्षेत्र के संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. गत दिनों 1 युवक पॉजिटिव आया था. परिवार के सैंपल लिए गए, तो उसका भाई भाभी और दादी भी संक्रमित पाई गई.