राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने पर 232 कर्मचारियों पर गिरी गाज

सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने पर 232 कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है. योजना के तहत अनाज उठाने वाले कार्मिकों से उपखंड अधिकारी ने सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है. कर्मचारियाें के राशन कार्ड की जांच चल रही है. सभी से गेहूं उठाव के लिए वसूली की जाएगी.

232 employees found notice taking advantage of food security scheme
खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने पर 232 कर्मचारियों पर गिरी गाज

By

Published : Jul 17, 2020, 3:33 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते हुए अनाज उठाने के मामले में 232 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है. उपखंड अधिकारी विजयेश पांडेया ने जांच के बाद मामले में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. योजना का लाभ लेने वालों से वसूली के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय, कुशलगढ़ में विभागवार राशन कार्ड की जांच की जा रही है. इसमें अभी तक 275 सरकारी कर्मचारियों को एनएफएसए में नाम जुड़े होने पर चिन्हित किया गया है. फिलहाल खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते हुए नियमित अनाज उठाने वाले 232 कार्मिकों की वसूली राशि 27 रुपये प्रतिकिलो गेहूं के हिसाब से 33 लाख रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें :एक्शन मोड में आई पुलिस, हाईवे पर वाहन खड़ा करना अब पड़ेगा महंगा

इन सभी 232 कार्मिकों को शुक्रवार को एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड़्या ने नोटिस भेजा है. इन सभी से 7 दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है. वहीं राज्य सरकार के निर्धारित बजट मद में वसूली राशि जमा करवाकर चालान उपखंड अधिकारी, कुशलगढ़ कार्यालय के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. निर्धारित 7 दिनों में वसूली राशि नहीं जमा करवाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details