कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते हुए अनाज उठाने के मामले में 232 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है. उपखंड अधिकारी विजयेश पांडेया ने जांच के बाद मामले में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. योजना का लाभ लेने वालों से वसूली के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय, कुशलगढ़ में विभागवार राशन कार्ड की जांच की जा रही है. इसमें अभी तक 275 सरकारी कर्मचारियों को एनएफएसए में नाम जुड़े होने पर चिन्हित किया गया है. फिलहाल खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते हुए नियमित अनाज उठाने वाले 232 कार्मिकों की वसूली राशि 27 रुपये प्रतिकिलो गेहूं के हिसाब से 33 लाख रुपये आंकी गई है.