राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल - surrender to save arrest in murder case

बांसवाड़ा शहर में एक डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (2 murder accused arrested from Banswara Jail) है. दरअसल, दोनों आरोपियों ने चाची के साथ एक युवक के प्रेम संबंध से नाराजगी के चलते उनकी हत्या कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने पुलिस के सामने एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया और जेल भेज दिए गए.

2 murder accused arrested from Banswara Jail who killed aunt and her lover
चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल

By

Published : Dec 30, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 11:26 PM IST

बांसवाड़ा के डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा...

बांसवाड़ा. शहर की राज तालाब थाना पुलिस ने डबल मर्डर के एक मामले में जेल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 murder accused arrested from Banswara Jail) है. दोनों आरोपियों ने पहले अपनी चाची और उसके प्रेमी की हत्या की और शव कुएं में फेंक दिया. मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए दोनों ने एक पुराने मामले को लेकर पुलिस के सामने सरेंडर किया और जेल चले गए.

थाना अधिकारी ने बताया कि भापौर निवासी रकमा 15 दिसंबर से गायब था. जिसकी मिसिंग रिपोर्ट 20 दिसंबर को दर्ज कराई गई. जांच शुरू की तो पता चला कि उसी गांव की एक महिला मनोहर भी गायब है. कई दिन जांच के बीत गए पर कुछ भी पता नहीं चला. अभी दो रोज पहले अचानक एक सोर्स ने बताया कि दोनों को बागीदौरा क्षेत्र के हैजा माल गांव में देखा गया है. जब वहां पर पड़ताल शुरू की तो एक युवक पर संदेह हुआ. जांच में पता चला कि पूरा मामला हत्या का है. ठोस जानकारी सामने आने पर गुरुवार को जिला जेल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

मृतका के जेठ के लड़के हैं दोनों आरोपी:पुलिस ने जिला जेल से विक्रम और करण नाम के दो आरोपियों को पकड़ा. पुलिस की कड़ी पूछताछ में कुछ ही देर में उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी काकी मनोहर का रकमा से संबंध था और दोनों साथ में रहते थे. इसलिए वे नाराज थे. दोनों को करीब 15 दिन पहले गुजरात बॉर्डर से बहला-फुसलाकर लाए. पांच नंबर बिजली घर के पास दोनों की हत्या कर डेड बॉडी कुएं में फेंक दी.

पढ़ें:चाचा ने 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंका, मासूम की मौत...आरोपी गिरफ्तार

महिला की बॉडी बही, पुरुष का शव कुएं से बरामद: कुएं का सिरा गहरा और नदी से जुड़ा हुआ था. ऐसे में महिला की डेड बॉडी बह कर नदी में चली गई, जो कि अज्ञात के रूप में मिली थी. बाद में कोतवाली पुलिस ने मर्ग में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं गुरुवार को पुलिस ने कुएं से रुकमा की डेड बॉडी बरामद कर ली. विक्रम और करण दोनों बेहद शातिर हैं. पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हैं. पहले दोनों ने हत्या की. उसके बाद एक पुराने मामले में खुद को कोतवाली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और जेल चले गए. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों का मकसद था कि किसी भी हाल में भी पकड़े नहीं जाए.

Last Updated : Dec 30, 2022, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details