राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्तों के साथ कर रहे थे पार्टी, हार्डकोर अपराधी निकले

बांसवाड़ जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम जब आरोपियों पर कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला भी कर दिया था.

बांसवाड़ा न्यूज,  banswara news, गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 gang rape accused arrested
गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:38 PM IST

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के पानी वाला गड़ा गांव के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म करने वालों तक आखिरकार पुलिस पहुंच गई. आरोपी अपने साथियों के साथ माही नदी के किनारे शराब पार्टी कर रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस टीम पर पथराव करने से भी नहीं चूके. हालांकि पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए न केवल उनका मुकाबला किया बल्कि नदी में कूदे आरोपी को भी दबोच लिया.

बता दें कि 25 मई को इस सामूहिक दरिंदगी की घटना सामने आई थी. एक युवक ने 24 मई की रात सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह देर रात अपनी मंगेतर और मित्र को बाइक से लेकर घर जा रहा था कि पानी वाला गड़ा गांव के तालाब के पास बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसपर हमलाकर बाइक से गिरा दिया. उसका मित्र मौके से भाग गया, वहीं बदमाश उसकी मंगेतर को लेकर चले गए. जिसके बाद युवक ने थाने में घटना की सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव सिंह शेखावत ने पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशन में सदर थाना अधिकारी बाबूलाल मुरारिया और कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के साथ एक विशेष टीम बनाई.

पढ़ेंःअलवरः कई दिनों बाद खुली बहरोड़ पुलिस की नींद, बिजली विभाग की टीम पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने भूगड़ा थाना क्षेत्र के कटीबोर गांव के जंगल में दबिश दी. जहां आरोपी जयप्रकाश और सुनील अपने चार अन्य साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. पुलिस टीम को देखकर उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने उनका मुकाबला किया. आरोपी सुनील नदी में कूद गया जिसका कांस्टेबल पूंजीलाल ने करीब 6 किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोचा.

पढ़ेंःप्रतापगढ़: साकरिया फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही आरोपी चोरी नकद जानी और लूटपाट के आदतन अपराधी है और इस वर्ष बेणेश्वर मेले के दौरान अपने प्रेमी के साथ बाइक पर जा रही एक युवती का इन दोनों ने खमेरा से पीछा किया और पीपलखूंट के जंगल में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में और भी आपराधिक वारदातों के खुलने की संभावना है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details