राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत - banswara road accident

बांसवाड़ा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

road accident in banswara, banswara road accident
2 की मौत

By

Published : Aug 23, 2021, 12:28 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन बांसवाड़ा एमजी अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- रफ्तार का कहर: टोंक में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में एक टेंपो पलटने से 24 वर्षीय चालक की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को पंकज डोडियार अपना टेंपो लेकर गया था, तभी रात्रि में करीब 8:00 बजे केसरपुरा के पास टेंपो पलट गया. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर पंकज को एमजीएच अस्पताल भिजवाया. सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल, महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है.

बाइक से हादसा, मौत

वहीं, दूसरी घटना भी अंबापुरा थाना क्षेत्र का है. बघेली निवासी कमलेश ने बताया कि उनके परिचित गोपाल बाइक लेकर अपनी ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई. 26 वर्षीय पंकज के दो छोटे बच्चे हैं. कुछ परिजन एमजी अस्पताल आ गए हैं तो कुछ का इंतजार है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details