बांसवाड़ा.अब तक कोरोना को लेकर सुरक्षित माने जा रहे बांसवाड़ा में भी आखिरकार इस वायरस ने दस्तक दे दी है. कुशलगढ़ क्षेत्र के 2 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने रोगी के घर के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है.
सीएमएचओ के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. चिकित्सा टीम कंटेनमेंट जोन में एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग में जुट गया है. जिले में अब तक 22 संदिग्ध रोगियों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से कुशलगढ़ के बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. फिलहाल स्क्रीनिंग के साथ-साथ विभाग रोगियों की बैक हिस्ट्री का पता लगा रहा है.
पढ़ें:कोरोना अपडेट : जोधपुर में 5 नए मामले, बीकानेर में एक मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 196 पर
बताया जा रहा है कि दोनों ही बाप बेटे को सर्दी खांसी और हल्के बुखार की शिकायत थी. उसके आधार पर ही दोनों को आइसोलेट किया गया था. विभाग द्वारा शुक्रवार को दोनों बाप बेटों सहित चार संदिग्ध रोगियों के सैंपल उदयपुर लैब भेजे गए थे. तड़के बाप बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से पुलिस एवं प्रशासन में खलबली मच गई, क्योंकि जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है.