राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

By

Published : Apr 4, 2020, 11:38 AM IST

बांसवाड़ा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना मरीजों के निवास को एक किलोमीटर रेडियस को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है कि इनमें कोरोना संक्रमण कैसे आया.

Corona positive in Banswara, बांसवाड़ा प्रशासन न्यूज
बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक

बांसवाड़ा.अब तक कोरोना को लेकर सुरक्षित माने जा रहे बांसवाड़ा में भी आखिरकार इस वायरस ने दस्तक दे दी है. कुशलगढ़ क्षेत्र के 2 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन में खलबली मच गई. पुलिस ने रोगी के घर के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है.

बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक

सीएमएचओ के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. चिकित्सा टीम कंटेनमेंट जोन में एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग में जुट गया है. जिले में अब तक 22 संदिग्ध रोगियों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से कुशलगढ़ के बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. फिलहाल स्क्रीनिंग के साथ-साथ विभाग रोगियों की बैक हिस्ट्री का पता लगा रहा है.

पढ़ें:कोरोना अपडेट : जोधपुर में 5 नए मामले, बीकानेर में एक मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 196 पर

बताया जा रहा है कि दोनों ही बाप बेटे को सर्दी खांसी और हल्के बुखार की शिकायत थी. उसके आधार पर ही दोनों को आइसोलेट किया गया था. विभाग द्वारा शुक्रवार को दोनों बाप बेटों सहित चार संदिग्ध रोगियों के सैंपल उदयपुर लैब भेजे गए थे. तड़के बाप बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से पुलिस एवं प्रशासन में खलबली मच गई, क्योंकि जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है.

पढ़ें-चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से

सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार के नेतृत्व में टीम कुशलगढ़ पहुंच गई. वहीं पुलिस विभाग द्वारा इन पॉजिटिव रोगियों के निवास के 1 किलोमीटर रेडियस को कंटेनमेंट जोन अर्थात पूरी तरह से सील कर दिया गया. हर गली मोहल्ले में पुलिस जवान लगा दिए गए. किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

पढ़ें-अलवर में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, कुल संख्या बढ़कर हुई 5

चिकित्सा विभाग द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों की गहनता से स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. वहीं रोगी पिछले कुछ दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में आए, इसका भी पता लगाया जा रहा है. सीएमएचओ के अनुसार कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों में से एक-एक की गहनता से जांच करवाई जा रही है.

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव का यह पहला मामला है. हम इन रोगियों की हिस्ट्री का पता लगा रहे हैं कि वायरस किस प्रकार उन तक पहुंचा. बाहर से आए हैं अथवा उनके घर कोई बाहरी व्यक्ति से उनका संपर्क हुआ, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details