बांसवाड़ा.अरथुना पंचायत समिति में आने वाली 25 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंचों के आज चुनाव हो रहे हैं. इनमें एक जोलाना ग्राम पंचायत भी शामिल है. यहां मतदाताओं में मतदान को लेकर कितना उत्साह है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजे तक 41 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था.
18 प्रत्याशियों में से जनता चुनेगी अपना सरपंच दोपहर बाद तो मतदाताओं की कतारें और भी लंबी होती नजर आईं. इस पंचायत में कुल 4,468 मतदाता हैं. जिनमें से 12 बजे तक 1838 अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. सबसे रोचक बात यह है कि इस चुनाव में यहां पर सरपंच पद के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. जिनमें से एक नोटा का बटन भी है.
प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए दो-दो ईवीएम लगाई गई है, क्योंकि एक मशीन में अधिकतम 16 प्रत्याशी के नाम आ सकते हैं. ऐसे में बाद के 2 प्रत्याशियों के लिए एक अतिरिक्त मशीन काम में ली जा रही है.
पढ़ें-नागौर की 88 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, पोलिंग बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें
मतदाताओं से की गई बातचीत में सामने आया कि वह ग्राम पंचायत की तस्वीर बदलने की सोच को लेकर मतदान करने आए हैं और काम करने वाले युवा व्यक्तियों को मौका देना चाहेंगे. बीएलओ कविश पाटीदार के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे तक यहां 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था. सरपंच पद के लिए 18 प्रत्याशियों में से नोटा को छोड़ कर 8 महिलाएं हैं.