बांसवाड़ा. कोरोना वायरस एक बार फिर बांसवाड़ा को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. खासकर शहर में हर दिन रोगी बढ़ते जा रहे हैं. हालत यह है कि एक ही दिन में 17 नए रोगी रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से सर्वाधिक 11 मरीज बांसवाड़ा शहर के हैं. शहर के अधिकांश इलाके धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन की जद में आते जा रहे हैं. अगर इसी प्रकार रोगी आते रहे तो शहर के हालात और भी विस्फोटक हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1144 नए केस आए सामने, 10 की मौत...कुल आंकड़ा 39780
फिलहाल रुपए की बढ़ती संख्या को लेकर शहर के लोग भी चिंतित नजर आ रहे हैं, क्योंकि जो भी नए रोगी आ रहे हैं. एक दूसरे से संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. महात्मा गांधी चिकित्सालय की कोरोना जांच लैब द्वारा बुधवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट डरावनी कही जा सकती है. एक ही दिन में 15 नए रोगी संक्रमित पाए गए है. एक साथ इतने रोगी जिले में अप्रैल महीने में आए थे. हालांकि संक्रमण कुशलगढ़ कस्बे तक ही सीमित था.
नए रोगियों में 11 अकेले बांसवाड़ा शहर के हैं. रिपोर्ट के अनुसार दो बागीदौरा, एक-एक कुशलगढ़ और प्रतापपुर का संदिग्ध रोगी पॉजिटिव पाया गया है. शहर के जो 11 रोगी सामने आए हैं, उनमें से 10 एक दूसरे के संपर्क में आने वाले हैं. लैब द्वारा कुल 470 रोगियों की सैंपल रिपोर्ट जारी की गई थी, फिलहाल 35 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट लंबित है.
डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि बांसवाड़ा में एक कॉलेज छात्र 2 दिन पहले पॉजिटिव आया था. उसके परिजनों के लिए गए सैंपल में चक्रवर्ती दादी, 19 वर्षीय बहन और मां भी संक्रमित निकली है. इसी प्रकार पीपली चौक में संक्रमित पाए गए युवक की भाभी और भतीजी भी संक्रमित पाई गई है. उन्होंने बताया कि सूर्या नंद नगर में एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, जबकि उसका पुत्र पहले से संक्रमित चल रहा है. सज्जनगढ़ में 4 दिन पहले संक्रमित पाए गए डॉक्टर का पुत्र भी संक्रमित निकला है.
यह भी पढ़ें-पीसीसी चीफ को पायलट ने दी बधाई और नसीहत, जवाब में डोटासरा ने मारा ताना
इसी प्रकार मदार कॉलोनी में पिछले दिनों बड़ोदिया के सरकारी स्कूल का शिक्षक पॉजिटिव निकला था. परिजनों के सैंपल रिपोर्ट में उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है. जिस इलाके में पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं, प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार लोग संक्रमित होते जा रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में पॉजिटिव रोगियों का ग्राफ और भी बढ़ने की आशंका है. बता दें कि जिले में अब संक्रमितों की संख्या 167 से बढ़कर 182 पहुंच गई है.