बांसवाड़ा.शहर सहित जिलेभर में कोरोना कमेटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है. शनिवार की रिपोर्ट से इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. जिले में एक साथ 164 नए रोगी निकल कर सामने आए हैं. इनमें से एक तिहाई बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों से है. वहीं, अन्य जिले के विभिन्न इलाकों से हैं.
सबसे चिंताजनक ये है कि कुशलगढ़ फिर से हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. जहां 15 लोगों में एक साथ संक्रमण की पुष्टि की गई है. यहां तक कि सरेड़ी बड़ी सीएससी पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई, जहां 13 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.
महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मॉलिक्यूलर लैब की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई. सैंपल के लिए जरूरी रिएक्शन शनिवार को देर रात लैब पहुंचे. डॉ. गौरव सराफ के नेतृत्व में डॉक्टर समीर खान, डॉ. वीरेंद्र चरपोटा की टीम ने रात भर 413 सैंपल की जांच कर शनिवार सुबह रिपोर्ट दी. जिसमें से एक फॉलोअप सहित 164 लोग संक्रमित पाए गए. इनमें 60 से अधिक अकेले बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों के लोग शामिल हैं.