राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट दर्द पर किशोरी को हॉस्पिटल ले गए तो निकला साढ़े 6 माह का गर्भ, मृत बच्चे को दिया जन्म - दानपुर क्षेत्र

बांसवाड़ा जिले में एक 15 साल की किशोरी ने 6 माह के मृत बच्चे को जन्म दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्हें अभी तक कोई भी सूचना नहीं मिली है.

बांसवाड़ा न्यूज, Banswara News

By

Published : Oct 13, 2019, 11:37 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के दानपुर क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रविवार को क्षेत्र की एक किशोरी को पेट दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसके पेट से साढ़े 6 माह का गर्भ होने की जानकारी मिली. पीड़िता की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है.

किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म

असल में शनिवार की शाम किशोरी को अचानक पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद किशोरी को लेकर उसके पिता और बहन उसे बांसवाड़ा अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. इसकी सूचना जब परिजन को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं, कम उम्र और शरीर के कमजोर होने के कारण चिकित्सकों ने किशोरी को रेफर कर दिया है.

पढ़ें. कोटा में बिना सिटी बस के बेहाल शहरवासी, वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी कंपनी ने सड़कों पर नहीं उतारी गाड़ियां

जिसके बाद परिजन रविवार शाम को उसे चिकित्सालय लेकर आए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पीड़िता की बहन ने बताया कि उन्हें गर्भ से रहने की जानकारी नहीं थी. पीड़िता ने परिजनों को बताया कि चंद्र रोल छलिया गांव निवासी एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की थी.

मिली जानकारी के अनुसार संबंधित पुलिस थाने पर अब तक इस मामले की कोई सूचना नहीं पहुंची है. इस संबंध में दानपुर थाना अधिकारी सज्जन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी हमारे पास कोई सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details