घाटोल(बांसवाड़ा).जिले के घाटोल वन क्षेत्र के जांबूड़ी में बीती रात आबादी क्षेत्र में करीब 15 फीट लंबा अजगर घुस आया. जिसके बाद क्षेत्र में अजगर देख गांव में दहशत फैल गई है. वहीं विशालकाय अजगर को देखने मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
क्षेत्र में घुसा 15 फीट लंबा अजगर ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी व उमस की वजह से जंगलों से जंगली जानवर निकल कर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं. साथ ही घाटोल क्षेत्र के बाद कोई जंगल में बड़ी संख्या में अजगर पाया जाता है. ऐसे में अजगर के आबादी क्षेत्र में घुस आने की घटना आए दिन होती रहती है.
अचानक आग लगने से क्षेत्र में हुआ अफरा-तफरी का माहौल..
जयपुर के विराटनगर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागावास अहिरान में खारडा स्थिति भैरुराम नायक के घर में रात के समय अज्ञात कारणों के चलते मकान में आग लग गई. अचानक हुए इस अग्निकांड को लेकर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचकर स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं तब तक अग्निकांड में झोपड़ी सहित मकान जल चुका था.
पढ़ें:बड़ी ख़बर: राजस्थान में बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक कोई नहीं सुरक्षित, पुजारी को जिंदा जलाकर मारा
प्राप्त सूचना के अनुसार झोपड़ी में वृद्ध भगाराम नायक सो रहा था. ग्रामीणों ने व्रद्ध को बाहर निकाला गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. वहीं ग्रामीणों की ओर से घटित घटना की सूचना प्रशासन को दी गई.
जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, उप सरपंच प्रतिनिधि दिनेश सिंह शेखावत, चौकी प्रभारी विनोद शर्मा जाब्ते के साथ पहुंचकर मौके का जायजा लिया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है.