राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पोलिंग पार्टी का घेराव कर तोड़फोड़ और पत्थराबाजी के मामले में 15 आरोपियों की गिरफ्तारी

रविवार को निश्नावट ग्राम पंचायत में प्रथम चरण के मतगणना के बाद पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ था. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद दूसरे प्रत्याशियों के समर्थकों ने पथराव किया था. मामले में सोमवार को सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बांसवाड़ा की खबर, 15 accused arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Jan 20, 2020, 9:53 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).रविवार को निश्नावट ग्राम पंचायत में प्रथम चरण के मतगणना के बाद पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी हनुवंत सिहं सिसोदिया ने बताया कि निश्नावट में पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और राजकार्य में बाधा उतपन्न के आरोप में गिरफ्तारी की गई है.

मतगणना के बाद बूथ पर हंगामा करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

दरअसल, निश्नावट में रविवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद दूसरे प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा मचा दिया था. जिसमें समर्थकों की ओर से पोलिंग बूथ का घेराव कर पथराव किया गया था. इस दौरान पार्टियों के बस के शीशे भी टूटे थे.

बता दें कि अपराध शाखा बांसवाड़ा के एएसआई राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने हारे हुए सरपंच प्रत्याशी दिनेश पुत्र मानसिंह देवदा, उसके भाई नरेश, बहादुर, नगीन, दिलीप, कालुसिंह, महेश, राहुल, सुशीला, मंजुला, इन्दिरा, अमरसिंग, रामलाल, कोमचंद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पढ़ें:बांसवाड़ा पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 5 पंचायत समितियों में चुनाव, 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के बावड़ीपाड़ा निवासी बिजीया पुत्र हलिया पारगी, निश्नावट निवासी विनोद पुत्र थानु, अल्केश पुत्र वालसिंग, दिनेश मानसिंग, सबु पुत्र मानसिंग देवदा, मंजुला पत्नी रामलाल गरासिया, रुपा पत्नी नगीन देवदा, रिछवानी निवासी सुशीला पत्नी रुपजी कटारा, रसु पुत्र वरसेंग, मड़ासिया पुत्र वीरजी, लक्ष्मण पुत्र कलसिंह, वरसेंग पुत्र जोरहिंग, कैलाश पुत्र ताजेंग, बदर पुत्र हवजी और नूरजी पुत्र हवजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details