बांसवाड़ा.जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिले में 20 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आई रिपोर्ट में आठ संक्रमित मरीज बांसवाड़ा शहर में ही पाए गए हैं. इनमें से दो पॉजिटिव मरीज कोतवाली पुलिस थाने के कर्मचारी पाए गए हैं.
पिछले एक सप्ताह से कोतवाली में आने वाले लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल चिकित्सा विभाग की ओर से कोतवाली थाना के कर्मचारियों के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. वहीं संक्रमित के संपर्क में आने वाले एलएनटी कंपनी का एक अधिकारी भी पॉजिटिव पाया गया है. महात्मा गांधी चिकित्सालय लैब की ओर से सोमवार शाम को 128 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई है.
रिपोर्ट के अनुसार 14 नए पॉजिटिव केस आए हैं, और 78 नेगेटिव पाए गए हैं. साथ ही 35 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. डॉ. जिनेश पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि, गत दिनों एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था. उसके संपर्क में आने वाले एक अधिकारी का 14 अगस्त को सैंपल दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इसी प्रकार मयूर कंपनी का एक मैनेजर भी संक्रमित पाया गया. चिकित्सा विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की डिटेल्स जुटा रहा है. मंगलवार को सैंपल की संख्या बढ़ने की संभावना है.